पत्नि, पति से लड़ रही थी.
पति ने तंग आकर अपनी सास को मैसैज किया:-
आपका प्रोडक्ट मेरे मुताबिक नहीं है----इसके
प्रोडक्शन में in-built कई त्रुटियाँ है---जो मुझे
डिलिवरी के समय नहीं बताई गई
थी-----अत: मैं इसे लौटाकर आप से एक्सचेंज
की डिमांड करता हूँ.
सास का तुरंत बिंदुवार प्रत्युत्तर आया:-
1. वारंटी खत्म हो चुकी है.
2. रिफंड या एक्सचेंज की ऐसी कोई
पोलिसी नहीं है.
3. प्रोडक्ट की परफोरमेंस बेहतर करना आपके
ही हाथ में है.
4. प्रोडक्ट को यूज करने नियम कायदे और
सावधानियाँ डिलिवरी से पूर्व आपको फेरों के समय
सविस्तार बता दिये गये थे.
5. अब वैसे भी कंपनी ने नया प्रोडक्ट
बनाना बंद कर दिया है.
Posted via Blogaway
No comments:
Post a Comment