Friday, December 26, 2014

.


एक गाव में एक लड़की का किसी ने
बलात्कार करदिया .
आरोपी पकड़ा गया पंचायत में
उसकी पेशीहुई उसने आरोप
स्वीकार भी कर लिया
सज़ा होने
हीवाली थी की
एक पहलवान उठा और बोला लड़कानिर्दोष है ये सब
लड़की की सहमति से हुआ है .
सरपंच बोला साबित कीजिये
तो उसने एक सुई(needle) ली और लड़के से उसमे
धागा डालने कोबोला .
जब भी लड़का धागा डालने लगता तो वो सुईहिला देता .
लड़के के असफल रहने पर वो बोला देखोजब एक
हिलती हुई सुई में धागा नहीं डाल
सकता तो बताओ एक विरोध
करती लड़की का बलात्कार कैसेकर
सकता है
एक औरत चाहे तो 4 के काबू में नआये .
ये सुनकर सरपंच प्रभावित हुवा और लड़केको छोड़ दिया गया .
लड़की के भाई ने बदला लेने
की ठानी . उसने कुछ दिन बाद उस पहलवान
को गाजीपुर के पास पिस्तौल की नोक पर
पकड़ लिया
हाथ पैर बांधे और दोस्तों के साथ मिलकर उसे जंगल में ले
गया वहा उसे मुह के बल लिटा कर सबने
बारी बारी सुई में धागा डाला और सुबह छोड़
के भाग गए .
सुबह पहलवान नेपंचायत में शिकायत की
सरपंच बोला " का बातकरत हो पहलवान जी ऊ मरियल
लड़का ने तुम जैसे पहलवान के साथ ई सब कर दिया राम राम
क्यो झूठ बोलते हो तुमने अपनी मर्ज़ी से
कराया होगा वोतुम्हारा सुई धागा आज भी हमारे पास रखा है
"


Posted via Blogaway

No comments:

Post a Comment