Thursday, December 25, 2014

.


सच बोलना भी पाप है !
================
एक शादीशुदा आदमी का अपनी सेक्रेटरी के साथ
अफेयर चल रहा था। एक दिन दोनों ऑफिस से
सेक्रेटरी के घर चले गए और दोनों ने जमकर मज़े किये
और आदमी वही सो गया। शाम को जब
आदमी की नींद खुली तो उसे समय का एहसास हुआ।
उसने अपनी सेक्रेटरी को कहा कि उसके
जूतों को बाहर घास पर ले जाकर अच्छी तरह से
रगड़ो और मिट्टी लगा दो।
सेक्रेटरी को यह बहुत अटपटा लगा पर उसने
वैसा ही किया जैसा उसे कहा गया था। आदमी ने
जल्दी से अपने कपडे और जूते पहने और अपने घर
चला गया।
जैसे ही उसने घर के अंदर कदम
रखा उसकी बीवी चिल्ला कर बोली, "कहाँ थे तुम
इतनी देर तक?"
पति: मैं तुमसे झूठ नहीं बोलना चाहता, दरअसल
मेरा किसी के साथ अफेयर चल रहा है और मैं उसके घर
पर उसके साथ था।
पत्नी ने गुस्से से अपने पति के जूतों की ओर देखा और
बोली, "मुझे पता है तुम झूठ बोल रहे हो, तुम आज फिर
गोल्फ खेलने गए थे न।"


Posted via Blogaway

No comments:

Post a Comment