Thursday, January 29, 2015

.


जीजू- मैं तुम्हारे लिए चूड़ियाँ लाया हूँ।
साली- खुद ही पहना दो।
सुनते ही जीजा खुशी के मारे
पागल हो गया।
साली- क्या हुआ?
जीजू- तुम्हारी बहन ने तुम्हारे लिए
ब्रा और पेंटी भी भेजी है।
***
जीजा ने हाल ही में
अंग्रेजी सीखना शुरू किया था। एक दिन
उसकी साली उसके घर आई।
अंग्रेजी का रुआब झाड़ने की गरज से
जीजा ने उससे कहा- “आई लव यू !”
साली पढ़ी-
लिखी थी और
जीजाजी पर जान
छिड़कती थी, जवाब में बोली-
“आई लव यू टू !”
जीजा भी कहाँ पीछे रहने
वाला था, बोला- “आई लव यू थ्री ….!”


Posted via Blogaway

No comments:

Post a Comment